श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 4 जनवरी 2024
श्रीडूंगरगढ़ थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाते हुए रतनलाल सिद्ध पुत्र बीरबल नाथ सिद्ध उम्र 28 साल निवासी बेनिसर ने बताया कि हमारा एक खेत भारती निकेतन स्कूल के पास है उस खेत में हमारा परिवार ढाणी बनाकर रहते ह। खेत में हमारी गैर मौजूदगी के वक्त हमारे ही खेत के पड़ोसी परमा देवी पत्नी चुनीलाल दुसाद निवासी कालू बास ने खेत में रखा सारा सामान चुरा लिया जैसे सौर ऊर्जा प्लेट, इनवर्टर दो बैटरी, लैपटॉप, पावड़ा, चोसंगी ,माचा बिस्तर, घरेलू सामान राशन है पानी के दो ड्रम इत्यादि चोरी कर लिए जब हमने चोरी का ओलबा दिया तो आरोपियों ने कहा कि हम आपका सामान वापस नहीं देंगे आपसे जो होता है वह कर लीजिए श्रीडूंगरगढ़ थाने में परमा देवी पत्नी चुन्नीलाल दुसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं और आगे की जांच आवड़दानसिंह को सौंप दी है










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।