Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज। बेचे गए टेंपो के कागज नहीं देगे और जबरदस्ती टेंपो छिनने का आरोप।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 3 जनवरी 2023

श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुवे लालचंद पुत्र चांदरतन भार्गव ने बताया की उसने टेम्पू की पूरी कीमत अदा कर दी व किश्तें भर देने के बावजूद टेम्पू मालिक कागजात देने से पलट गया तो पीड़ित ने थाने पहुंच कर उसके खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया है। आड़सर बास निवासी लालचंद पुत्र चांदरतन भार्गव ने बिग्गा बास निवासी समीर खान पुत्र अकबर खां कायमखानी पर 420 के आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस का बताया कि उसने आरोपी से 1 टेम्पू खरीदा और इकरारनामा की राशि आरोपी को दे दी। उसके बाद मासिक किश्तें भी अदा कर दी। आरोपी से कागजात मांगने पर पहले उसने टालमटोल की व टेम्पू के कागजात नही दिए। टेम्पू परिवादी के पास है परंतु टेम्पू के पूर्व मालिक ने कागजात देने से मना करते हुए टेम्पू ले जाने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई पूर्णमल को दे दी गई है।

 

Previous

error: Content is protected !!