Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ बिजली समस्याओं को लेकर आज विधायक पुत्र मिले उच्च अधिकारियों से कई गांवों की समस्या रखी सामने।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 28 दिसंबर 2023

आज विधायक पुत्र शिव सारस्वत ने विधुत विभाग जोधपुर डिस्कॉम के उच्च अधिकारी बीकानेर संभाग के जोनल चीफ भूपेंद्र भारद्वाज व जिला व्रत AC राजेन्द्र मीणा के साथ श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के किसानों की समस्याओं पर वार्ता की। जिसमें इस बार किसानों की फसलों को काफी नुकसान होने के कारण बकाया बिजली बिल जमा करवाने में असमर्थ होने से तथा बिजली बिलों की रिकवरी से किसानों को राहत देने तथा काफी समय से पेंडिंग पड़े नए कृषि कनेक्शन पर ट्रांसफॉर्मर लगवाने और जल्द से जल्द कृषि कनेक्शनों के मटेरियल समान देने की प्राथमिकता बरतने की कार्यवाही की जाए तथा स्वीकृत 33 केवी लाइन श्रीडूंगरगढ़ से बिंझासर का काफी समय से कार्य पूर्ण नही हो रहा हैं उसको जल्द से जल्द शुरू करने की हिदायत दी। जिससे गुसाईसर बड़ा, लोडेरा ,डेलवा ,बिंझासर ,राजपुरा, माणकासर के किसानों की बिजली समस्या जल्द से जल्द हल करवाने के साथ ही डेलवा 33 केवी जीएसएस जल्द से जल्द शुरू करने की मांग उठाई ताकि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के किसानों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो सके।

error: Content is protected !!