Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

साध्वी शासनश्री बिदमा जी व अग्रणी साध्वी उज्जवल रेखा जी के सन्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ के तेरापंथ कैलेंडर का कार्यक्रम रखा गया। देखे पूरी खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 28 दिसंबर 2023

श्रीडूंगरगढ़ के निकटवर्ती कस्बे कालू में तेरापंथ धर्म संघ की सबसे सुधीर्घ जीवी साध्वी शासनश्री बिदमा जी व अग्रणी साध्वी उज्जवल रेखा जी के सन्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ के तेरापंथ कैलेंडर का कार्यक्रम रखा गया।कालू के तेरापंथ सभा अध्यक्ष बुधमल जी लोढ़ा, महिला मंडल अध्यक्षा चंदा देवी, युवक परिषद अध्यक्ष पंकज नाहटा ने तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ का स्वागत व आभार व्यक्त किया।

तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष मनीष नौलखा ने इस कार्यक्रम को आयोजित करने की स्वीकृति प्रदान करने पर साध्वी श्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।सभी संस्थाओं का आभार प्रकट किया।तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ के विभिन्न कार्यक्रमों की झलक प्रस्तुत की।कालू सभा अध्यक्ष बुधमल लोढ़ा, महिला मंडल अध्यक्षा चंदा देवी, युवक परिषद अध्यक्ष पंकज नाहटा के साथ तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष मनीष नौलखा, मंत्री दीपक सेठिया कार्यक्रम संयोजक दीपक छाजेड़, संगठन मंत्री रौनक पारख, उपाध्यक्ष प्रथम मुकेश बोथरा, सहमंत्री प्रथम अमित  बोथरा, कोषाध्यक्ष ऋषभ बैद, निवर्तमान अध्यक्ष प्रदीप  पुगलिया, किशोर मंडल प्रभारी मनीष  पटावरी, सुमित बरडिया, सौरभ दुगड़, अंकित पुगलिया साध्वी श्रीजी को कैलेंडर की प्रथम प्रति भेंट की।श्रीडूंगरगढ के श्रावक श्रविका समाज के साथ कालू के श्रावक श्राविका समाज की भी अच्छी उपस्तिथि रही।अग्रणी साध्वी श्री उज्जवल रेखा जी ने मंगल उद्बोधन देते हुए कहा कि युवा शक्ति एक ऐसी शक्ति है जो बड़े से बड़े कार्यक्रम भी सफल रूप से कर सकती है, श्रीडूंगरगढ़ के युवक परिषद के सदस्य अच्छे कार्य कर रहे है। इसी प्रकार कार्य करके संघ का नाम करे और अपना विकास करे।कार्यक्रम का कुशल संचालन निवर्तमान अध्यक्ष प्रदीप जी पुगलिया ने किया।

error: Content is protected !!