Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ अयोध्या से आये अक्षतो को घर घर बाटने और शोभायात्रा निकालने के लिए विहिप के कार्यलय में हुआ आयोजन तय देखे पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 21 दिसंबर 2023

श्रीडूंगरगढ़ आडसर बास में श्रीराम मन्दिर में अक्षत को लेकर हुई बैठक साथ में पोस्टर का हुआ विमोचन । आज विश्व हिन्दू परिषद ओर विविध क्षेत्रों में बैठक का आयोजन विहिप के कार्यालय में हुआ। जिसमें श्रीराम मन्दिर के उत्सव को लेकर सभी घरों में अयोध्या से आए हुए अक्षतों को घर घर बाँटने कि योजना बनाई जिसमें अलग अलग टोलियों का गठन हुआ ओर 23/12/2023 शनिवार को अक्षतों को श्रीराम मन्दिर से ठाकुर जी मन्दिर तक एक शोभायात्रा का आयोजन तय किया गया श्रीराम मन्दिर के उत्सव के लिए कार्यकर्ताओं में ज़बरदस्त उत्साह है ओर कार्यकर्ता ज़िम्मेवारी लेने के लिए काफ़ी उत्साहित है ।आपको बता दें कि आगामी २२ जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मन्दिर के प्राण पतिष्ठा का कार्यक्रम है जिसमें पुरे देश में ज़ोरदार उत्सव कि तैयारी चल रही है।

विश्व हिंदू परिषद व आरएसएस के पदाधिकारी ने किया श्रीराम मंदिर उद्घाटन के पोस्टर के विमोचन साथ में  बैठक ।। बैठक में तय किया गया सभी वार्डो में होगी बैठक व 23दिसंबर को सुबह 10 बजे श्रीराम मंदिर से निकलेगी शोभायात्रा जो भिभिन मार्गो से होते हुवे ठाकुर जी मंदिर पहुंचे उस के बाद सभी वार्डो में पीले चावल वितरण किए जायेगे। बैठक में जगदीश जी स्वामी,भवरलाल दुगड़, श्याम सुन्दर जोशी,संतोष बोहरा,वासुदेव सारस्वत,अशोक जी वेद, लालजी सुटवाल,रमेश सारस्वत,

error: Content is protected !!