Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ अयोध्या से पीले चावल निमंत्रण पहुंचा । विधायक ने मंगल कलश को सिर पर रख कर पूजन संपन्न करवाया।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 18 दिसंबर 2023

श्रीडूंगरगढ़ अयोध्या से पीले चावल स्वरूप निमंत्रण आज आड़सर बाद श्रीराम मंदिर पहुंचा । वैदिक मंत्रों से कलश पूजन विधायक ताराचंद सारस्वत के हाथो से संपन हुई । विधायक ताराचंद सारस्वत ने मंगल कलश को सिर पर रख कर कलश पूजा संपन्न करवाई। सारस्वत ने राम भक्तों से अयोध्या जाने का कार्यक्रम बनाने की बात कहते हुए कहा कि जो लोग अयोध्या नहीं जा पाएं वे 22 जनवरी 2024 को अपने घरों में दीपक जलाकर मीठा बनाएं और रामलला की मूर्ति स्थापना का उत्सव जरूर मनाए। पंडित देवकिशन छंगाणी, भवानी देराजसरी व बनवारी आसोपा ने वैदिक मंत्रों के साथ ‘राम आएंगे’ भजन गाकर वातावरण राममय बना दिया। पूजा श्रीराम मंदिर में सुबह 10बजे सम्पन हुई विश्व हिंदू परिषद के जगदीश स्वामी,भवरलाल दुगड़, श्याम सुन्दर जोशी,संतोष बोहरा,वासुदेव सारस्वत,अशोक वेद,और श्रीडूंगरगढ़ के गणमान्य नागरिक हरी प्रसाद तापड़िया,सुरेश भादानी, भवानी तावनिया आदि

error: Content is protected !!