श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 17 दिसंबर 2023
अयोध्या में भगवान श्री राम के नवनिर्मित मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आगामी 22 जनवरी को किया जाएगा। अयोध्या के साथ-साथ पूरे भारत में इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी जोर-जोर से चल रही है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु इस दिन भगवान श्री राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं को इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में निमंत्रण देने के लिए अयोध्या से पीले चावल नोखा जिला विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में पहुंच गए हैं। इन पवित्र चावलों को श्रीडूंगरगढ़ लाने के लिए श्रीडूंगरगढ़ के विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष प्रदीप जोशी, प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी, मंत्री संतोष बोहरा, बजरंग दल जिला संयोजक वासुदेव सारस्वत नोखा पहुंच गए है। ये सभी पदाधिकारीगण पीले चावलों के साथ कल सुबह 10 बजे कस्बे के आडसर बास स्थित श्री राम मंदिर पहुंचेंगे। फिर पूरे कस्बे में इन पवित्र चावलों को रामभक्तों के घरों तक अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में निमंत्रित करने के लिए वितरित किए जाएंगे। विहिप ने सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया है कि सुबह 10 बजे श्रीराम मंदिर आडसर बास जरूर पहुंचे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।