Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

राजस्थान के मुख्यमंत्री बने भजनलाल, मोदी ने पीठ थपथपाई, दीया-प्रेमचंद डिप्टी सीएम बने

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 15 दिसंबर 2023

भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। उनके साथ दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने भी शपथ ली है। तीनों को राज्यपाल कलराज मिश्र ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद भजनलाल ने प्रधानमंत्री का अभिवादन किया तो मोदी ने उनकी पीठ थपथपाई। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत हंसी-मजाक देर तक हंसी-मजाक करते रहे।

अल्बर्ट हॉल पर हुए समारोह में तीन मंच तैयार किए गए थे, एक मंच पर देशभर से आए साधु-संतों को बैठाया गया, वहीं दूसरे मंच पर सभी पॉलिटिकल लीडर्स बैठे। तीसरा मंच शपथ के लिए बनाया गया था, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी, राज्यपाल और शपथ लेने वाले तीनों नेता बैठे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने संतों के मंच के पास पहुंचकर सभी संतों को प्रणाम किया।

error: Content is protected !!