Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ प्रधान की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में हुई बैठक। जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया विभाग के कर्मचारियों पर ।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 14 दिसंबर 2023

प्रधान सावित्री देवी गोदारा की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में साधारण सभा की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 मैं महात्मा गांधी नरेगा के 149 करोड़ के कार्यों का अनुमोदन हुआ इसके साथ ही पंचायत समिति क्षेत्र में बिजली पानी सड़क शिक्षा स्वास्थ्य के मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य व सरपंच गण मौजूद रहे।बैठक में तहसीलदार राजवीर कड़वासरा की उपस्थिति में प्रधान सावित्री देवी गोदारा, कार्यकारी बीडीओ भवानीसिंह ने ग्राम पंचायतों से समागत सरपंचों और जनप्रतिनिधियों की जनसमस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए बैठक में मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण करने और कार्यवाही की प्रगति के बारे में सूचित करने के निर्देश दिए। इस दौरान श्रीराम भादू, बिग्गा सरपंच जसवीर सारण, सेरुणा सरपंच पति एडवोकेट भरतसिंह राठौड़, एडवोकेट रणवीरसिंह, लिखमादेसर सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम सिद्ध, धनेरू सरपंच मोहनलाल स्वामी, पूनरासर सरपंच प्रकाशनाथ, ओमप्रकाश पंचायत समिति सदस्य सहित अनेकों ने ग्रामीण अंचल में विद्युत, जलदाय, पीडब्ल्यूडी विभाग से संबंधित समस्याओं को प्रमुखता से रखा और जलदाय विभाग की कार्यशैली को जमकर कोसते हुए सिर्फ खानापूर्ति करने का आरोप भी लगाया। इस दौरान बैठक में कृषि विभाग के डॉ. कन्हैयालाल सारस्वत, विद्युत विभाग के एईएन मुकेश मालू, जलदाय विभाग के एईएन मांगीलाल मीणा, पशुपालन विभाग के डॉ. उत्तमसिंह सहित शिक्षा विभाग सहित अनेकों विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!