Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक, सुरक्षा घेरा तोड़कर सांसदों की कुर्सी तक पहुंचे दो लोग

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 13 दिसंबर 2023

संसद में चल रहे शीतकालानी सत्र की कार्यवाही के दौरान अचानक से 2 युवक कूद गए। इसके चलते सदन में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने दोनों युवकों को पकड़कर गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवकों ने विजिट गैलरी से छलांग लगाई और फिर सांसदों के सीट तक जा पहुंचे। इस दौरान एक युवक ने अपने जूते से स्प्रे निकाला और नारेबाजी करते हुए स्प्रे छिड़कने लगा, जिससे सदन में धुआं फैलने लगा। शून्यकाल के दौरान हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। बता दें कि आज संसद पर हमले की बरसी भी है। इस दौरान पीएम मोदी सहित अन्य नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘दो युवक गैलरी से कूद गए और उनके द्वारा कुछ फेंका गया जिससे गैस निकल रही थी। उन्हें सांसदों ने पकड़ लिया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला। सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। यह निश्चित रूप से एक सुरक्षा उल्लंघन है क्योंकि आज हम 2001 (संसद हमले) में अपने प्राणों की आहुति देने वाले लोगों की पुण्य तिथि मनाई।’

वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद डिंपल यादव ने कहा, ‘जो भी लोग यहां आते हैं, चाहे वे आगंतुक हों या पत्रकार, वे टैग नहीं रखते हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से सुरक्षा चूक है। लोकसभा के अंदर कुछ भी हो सकता था।’ वहीं संसद भवन के सामने ट्रांसपोर्ट भवन की तरफ एक महिला और एक पुरुष ने नारेबाजी करते हुए टियर स्मॉग छोड़ा। इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।

संसद में चल रहे शीतकालानी सत्र के दौरान लोकसभा में सुरक्षा में चूका का बड़ा मामला सामने आया है। लोकसभा में कार्यवाही के दौरान संसद भवन के सामने ट्रांसपोर्ट भवन की तरफ एक युवक और एक मह‍िला सुरक्षा का घेरा तोड़ते हुए लोकसभा की वेल में पहुंच गए। यहां दोनों में से एक ने सांसदों की चेयर पर जाकर बचने के ल‍िए एक से दूसरे पर कूदा, यहां पर युवक ने स्‍प्रे क‍िया और नारेबाजी की।

इस दौरान एक युवक का जूता उतर गया और उसने जूता हाथ में पकड़ ल‍िया। इसके बाद 5 से 7 सुरक्षाकर्म‍ियों ने उसे घेर ल‍िया और पकड़ कर पुल‍िस के हवाले कर द‍िया। पुलिस ने दोनों को ह‍िरासत में ले ल‍िया है।

error: Content is protected !!