श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 3 दिसंबर 2023
श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दूसरे राउंड की गिनती पुरी हो गई है। बता देवें दूसरे राउंड में टेबल पर गांव दुलचासर, गोपालसर, झंझेऊ, जोधासर, लखासर व टेऊ के बूथों की ईवीएम शामिल है। दूसरे राउंड में गिरधारीलाल महिया को 2782, भाजपा को 3376 एवं कांग्रेस को 922 वोट मिले है। इस राउंड के बाद गिरधारीलाल महिया 8552, ताराचंद सारस्वत 5819 एवं मंगलाराम गोदारा 4897 वोट के स्कोर पर है। इस राऊंड के बाद महिया, सारस्वत से 2733 वोट से एवं गोदारा से 3655 वोट आगे है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।