Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सेरूणा थाने से अपराध की खबर । ब्लैकमेल करके बनाए अवैध संबंध,आत्महत्या के लिए किया मजबूर। थाने में मुकदमा दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 2 दिसंबर 2023

सेरूणा थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए गणपत राम पुत्र खेताराम जाति मेघवाल निवासी सेरूणा ने बताया कि मैं घर से बाहर सीकर में संगीत कार्य में काम करता हूं घर पर मेरी पत्नी नानू देवी अकेली रहती है आरोपी भानीराम मेरे घर पर आता जाता रहता है वैसे कई बार मैंने उसको टोका तभी आरोपी नहीं माना और मेरी पत्नी के साथ उसने बहला फुसलाकर अवैध संबंध बना है लिया। आरोपी ने मेरी पत्नी को ब्लैकमेल किया है उसकी फोटो वीडियो बनाकर धमकी दी मेरे घर पर रखे 3.50 लाख रुपया आरोपी ले गया और मेरी पत्नी को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया मेरे पिताजी का फोन आया और मुझे जानकारी दी में घर पर आया तब पत्नी के शौक में मुझे पूरी जानकारी नही मिली इसलिए पुलिस में कमप्लेन नही कर सका । प्रार्थी गणपत राम ने अब पूरी जानकारी पुलिस को बताइए कि मेरी पत्नी का अवैध संबंध आरोपी भानीराम के साथ था उसने मेरी पत्नी को मोबाइल दिलाया औरअवैध संबंध बनाकर पत्नी से रुपए ले लिया और आत्महत्या को मजबूर किया सेरूणा थाने में आरोपी भानीराम पुत्र रामेश्वरलाल जाति मेघवाल गांव बाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच एसआई इंद्रलाल को सुपुर्द कर दी।

error: Content is protected !!