श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 30नवंबर 2023
विधानसभा चुनाव जीते तो होंगे ‘वारे-न्यारे’, जानें विधायकों को क्या मिलेंगी सुख-सुविधाएं?
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में किसकी जीत होगी किसकी हार, किस पार्टी की सरकार बनेगी और कौन निभाएगा विपक्ष का किरदार, ये सब साफ़ होने में अब बस तीन दिन का वक्त रह गया है। 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आने के साथ ही विधानसभा क्षेत्रों के प्रतिनिधियों (विधायकों) से लेकर सरकार बनने तक के सस्पेंस पर से पर्दा उठ जाएगा।
इधर, चुनाव जीतकर विधायक बनने वाले नेताओं के ‘वारे-न्यारे’ होंगे। उन्हें आलिशान सरकारी आवास और वेतन-भत्ते सहित कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी।
विधायक को सुविधा
वेतन: 40 हजार रुपए प्रतिमाह।
निर्वाचन क्षेत्र भत्ता: 70 हजार प्रतिमाह।
टेलीफोन भत्ता: 2500 रुपए प्रतिमाह।
दैनिक भत्ता: 2 हजार रुपए प्रतिदिन (विधानसभा सत्र चलने और समिति की बैठक होने पर)।
यात्रा भत्ता: 3 लाख रुपए तक का किराया पुनर्भरण, एक वित्तीय वर्ष में।
चिकित्सा: आरजीएचएस के तहत चिकित्सा सुविधा।
विधायक कोष: 5 करोड़ रुपए सालाना, क्षेत्र में अपनी अनुशंसा पर काम करा सकते हैं।
ऐसे होगा आवंटन
प्रदेश में 200 विधानसभा सीटें हैं। अभी 199 सीटों पर चुनाव हुआ है। एक पर स्थगित होने के कारण बाद में होगा। 200 विधायकों में से 160 को नए फ्लैट दिए जाएंगे।मुख्यमंत्री सहित 30 मंत्रियों और विधानसभा अध्यक्ष के लिए सिविल लाइंस व गांधी नगर में बंगले बने हुए हैं। शेष 9 विधायकों के लिए बजाज नगर व अन्य स्थानों पर मकान आवंटन होगा।
विधानसभा सचिवालय लेगा कब्ज़ा
प्रदेश में नई विधानसभा के गठन के लिए 199 सीटों पर मतदान के बाद 3 दिसंबर को मतगणना की तैयारी तेजी से चल रही है। उधर, विधानसभा सचिवालय ने नए विधायकों को आवास आवंटन के लिए नए बने 160 फ्लैटों का कब्जा राजस्थान आवासन मंडल से लेने की प्रक्रिया तेज कर दी है। यह फ्लैट हाल ही बनकर तैयार हुए हैं। जिनका मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोकार्पण किया था।
विधानसभा सचिवालय के अनुसार दिसम्बर के दूसरे सप्ताह तक राजस्थान आवासन मंडल फ्लैट का कब्जा विधानसभा को सौंप देगा। इसके बाद नए विधायकों की शपथ के साथ ही फ्लैट आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी। पहले विधायकों के आवास अलग-अलग स्थानों पर थे।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।