Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

अनियमितताएं पाए जाने पर 16 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 29 नवंबर 2023

जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 16 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं।

अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि बज्जू खालसा स्थित युगल मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 4 दिन के लिए, गांव सारूडा स्थित मेंडलिसा मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 5 दिन के लिए, नोखा स्थित जय भवानी मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 7 दिनों के लिए, अर्जुनसर स्थित जय दुर्गा मेडिकल एंड जनरल स्टोर, जेल रोड स्थित पुरोहित मेडिकल एंड जनरल स्टोर, पाबूबारी स्थित जनागल मेडिकोज, लूणकरणसर स्थित राज मेडिकोज, सारूड़ा स्थित मारवाड़ मेडिकल स्टोर, गुसाईसर बड़ा स्थित बालाजी मेडिकल स्टोर, चक 14बीडी स्थित गौरा मेडिकोज, आरडी 465 स्थित गगन मेडिकोज, श्री डूंगरगढ़ स्थित भगत सिंह मेडिकल एंड जनरल स्टोर, मालासर स्थित गौतम मेडिकल स्टोर, आरडी 820 बागड़सर स्थित गौतम मेडिकल स्टोर, रिड़ी स्थित डीवीएस मेडिकोज, गजनेर स्थित अक्सा मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 10 दिनों के लिए निलंबित कर दिए गए हैं।

error: Content is protected !!