Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पीएम मोदी का रोड शो आजः जूनागढ़ से शुरू होकर गोकुल सर्किल पहुंचेगा; धारा 144 लगी, नो फ्लाई जोन बना, 1200 जवान तैनात होंगे

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 20 नवंबर 2023

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को बीकानेर में रोड शो करेंगे। इस रोड शो से बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का करीब 4 किलोमीटर एरिया कवर होगा। पीएम शाम पांच बजे नाल हवाई अड्डा पहुंचेंगे। 5 बजकर 10 मिनट पर नाल से रवाना होकर साढ़े पांच बजे जूनागढ़ पहुंचेंगे। यहां से रोड शो शुरू होगा और एक घंटे बाद गोकुल सर्किल पर समापन होगा।

भाजपा नेताओं ने रोड शो रूट चार्ट जारी किया है।

इसके तहत जूनागढ़ से रवाना होकर रोड शो शार्दूलसिंह सर्किल, रतनबिहारी पार्क, मुख्य डाकघर, रोशनीघर चौराहा, चौखूंटी पुल, जस्सूसर गेट, एमएम ग्राउंड से होते हुए गोकुल सर्किल पर समाप्त होगा। पीएम की सुरक्षा को देखते हुए धारा 144 के तहत पूरे शहर में बिना किसी सक्षम स्वीकृति के किसी भी प्रकार के यूएवी, ड्रोन कैमरा, हॉट एयर बैलून आदि उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये आदेश 19 नवंबर की रात 10 बजे से 21 नवंबर की सुबह 10 बजे लागू रहेगा।

7 जगह राजस्थानी संस्कृति से रूबरू होंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 4 किलोमीटर रोड़ शो में सात जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मंच बनेंगे। जूनागढ़, शार्दूलसिंह सर्किल, सिटी पैलेस होटल, हनुमान मंदिर, रोशनी घर चौराहा, जस्सूसर गेट और एमएम ग्राउंड में सांस्कृतिक मंच पर कालबेलिया नृत्य दिखाया जाएगा।

मोदी का रोड शो आज, 7 घंटे डायवर्ट रहेगा रूट

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार को शहर में रोड़ शो होगा। इसे देखते हुए सभी हाइवे से लेकर बाजार में रूट डायवर्ट कर दिया गया है। मोदी की सुरक्षा के लिए 250 पुलिस अधिकारी और 1200 जवान तैनात रहेंगे। मोदी के रोड शो को देखते हुए एडीजी विशाल बंसल, डीआईजी प्रदीप मोहन शर्मा, आईजी ओम प्रकाश और छह पुलिस अधीक्षकों ने रविवार को एसपीजी के साथ रोड शो की रिहर्सल की। मोदी का रोड शो शाम 5.30 बजे जूनागढ़ से शुरू होकर 6.30 बजे गोकुल सर्किल पहुंचेगा।

आज इन रास्तों से जाएं

1. जैसलमेर रोड, श्रीगंगानगर, जयपुर, जोधपुर मार्ग गांधी प्याऊ से शोभासर सर्किल की तरफ डायवर्ट।

2. पूगल रोड ओवर ब्रिज से करणी नगर औद्योगिक क्षेत्र होते हुए बीकाजी सर्किल, सुपर मार्केट श्रीगंगानगर रोड।

3. श्रीगंगानगर मार्ग खेतेश्वर ऑटो मोड़ से पंडित दीनदयाल सर्किल ।

4. म्यूजियम सर्किल से पंडित दीनदयाल सर्किल, करणी नगर की तरफ निकाला जाएगा। पार्किंग एमएम ग्राउंड में की जाएगी।

5. जयपुर रोड से म्यूजियम, आंबेडकर सर्किल से रानी बाज़ार

error: Content is protected !!