Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ सजी दुकानें ,ग्राहकों के लिए एक ही चोहारवे पर सभी सामान।मिठाईयां, मतिरे,कपड़े ,दीपावली पूजन सामग्री देखे पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 10 नवंबर 2023

श्रीडूंगरगढ बाजार सज गया है दीपावली और धनतेरस के लिए दुकानें सजी ग्राहकों का इंतजार है। घास मंडी में एक ही चौराहे पर ग्राहकों के लिए सभी सामान उपलब्ध है मिठाइयां कपड़े दीपावली पूजन सामग्री, मतिरे, झाडू आदि।

महावीर मिष्ठान भंडार के प्रोपराइटर शंकर लाल चौधरी ने बताया कि मिठाई की दुकान पर सभी तरह की मिठाइयां उपलब्ध है और ग्राहकों के लिए स्पेशल मिठाइयां उपलब्ध है धनतेरस और दीपावली की शुभकामना देते मंगलकामना का संदेश दिया।

धनतेरस दीपावली पूजन के लिए मेरे दुकान पर स्पेशल मतीरे आए हैं ग्राहकों के लिए अच्छी रेट में मतीरे उपलब्ध हैं विशेष दीपावली की सभी को शुभकामनाए।

पप्सा राजपुरोहित ने धनतेरस और दीपावली की शुभकामना देते हुए कहा कि हमारे दुकान पर सभी प्रकार के दीपावली की और धनतेरस पर साफ सफाई की सामान उपलब्ध है धनतेरस और दीपावली की सभी को शुभकामनाएं

 

घास मंडी में परी फैशन प्वाइंट में सभी प्रकार के फैमिली कपड़े उपलब्ध है सभी प्रकार के आकर्षण कपड़े दीपावली और धनतेरस पर नए-नए डिजाइन के साथ ग्राहकों को अच्छी रेट में सभी वैरायटी उपलब्ध है धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाओं के साथ दिया संदेश

दुकानदार आशीष व्यास ने बताया कि दीपावली और धनतेरस की सभी पूजन सामग्री प्रसाद योगी भारत में उपलब्ध है धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं

इसी चौराहे पर सभी दुकानदारों तेजकर नाई ,दीपक सेठिया, चांद रतन शर्मा ,लालनाथ सिद्ध आदि दुकानदारों ने दीपावली और धनतेरस की शुभकामनाएं प्रेषित की।

error: Content is protected !!