Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

खेत पड़ोसी ने अवैध रूप से खेत की सीव काटी,झटका मशीन और तार उखाड़ कर ले गए।खेत में कब्जा करने की नीयत से टुकड़े रोपे। श्रीडूंगरगढ़ थाने में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 4 नवंबर 2023

श्रीडूंगरगढ़ खेत की अवैध रूप से सीव काटने झटका मशीन और तार उखाड़ कर ले जाने के आरोप में केशराराम पुत्र मगाराम जाति जाट निवासी जेतासर श्रीडूंगरगढ़ ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है आरोपी आसाराम, बाबूलाल, नंदलाल, सांवरमल पुत्र आसाराम किशना पत्नी आसाराम जाट निवासी जेतासर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि मेरे खेत में मोठ और तिल की फसल खड़ी थी सभी आरोपी गाड़ी लेकर आए और मेरे खेत की सीव काट ली और मेरे खेत में झटका मशीन और तार उखाड़ कर लें गए और अवैध रूप से कब्जा करने की नीयत से मेरे खेत में टुकड़े रोप दिए जब मैं इनका ओलमा दिया तब आरोपियों ने कहा कि हम तुम्हारे खेत पर कब्जा करके रहेंगे तुमसे जो होता है कर लो। श्रीडूंगरगढ़ थाने में पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है बलबीर सिंह को सौंप दी हैं।

error: Content is protected !!