Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

क्षेत्र में अवैध डोडा पोस्त 10.100 किलो की तस्करी करते हुवे सेरूणा पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 27 अक्टूबर 2023

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में पुलिस इन दोनों सक्रिय नजर आ रही है और आते जाते वाहनों की तलाशी के साथ-साथ अपने मुखबिरों को भी सक्रिय रखे हुए हैं। ऐसे में क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है और किसी भी प्रकार की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। ऐसे में सेरूणा थाना अधिकारी इंद्रलाल शर्मा ने अपनी टीम के साथ कार्रवाईक करते हुए डोडा पोस्त की तस्करी करने वाले दो जनों को गिरफ्तार किया है और उनसे 10 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्ट जप्त किया है। आरोपी बोलेरों गाड़ी आरजे07 TA 3908 के साथ सेरूणा से नारसिसर रोड़ पर गिरफ्तार किया आरोपियों को गिरफ्तार करके उनका नाम पूछा तब एक ने अपना नाम मोहनराम पुत्र मालूराम जाति जाट उम्र 37 साल निवासी सेरूणा। शंकरलाल पुत्र बिराजाराम जाति जाट उम्र 38 साल निवासी सेरूणा बताया दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्दार करके अवैध डोडा पोस्त को जप्त कर लिया है आगे की जांच थानाधिकारी अशोक बिश्नोई को सौंप दिए

error: Content is protected !!