श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 25 अक्टूबर 2023
धर्मशाला में रुकने वाले लोगों के कमरे में घुसकर चोरी करने वाले युवक के खिलाफ एक और मामला श्रीडूंगरगढ़ में दर्ज हुआ है। कोलायत की धर्मशाला में चोरी के आरोप में गिरफ्तार चूरू के सुरेश के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ में मामला दर्ज हुआ है।
श्रीगंगानगर निवासी रवि सोनी पुत्र रामरत्न सोनी ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मार्केटिंग का काम करता है। इसी सिलसिले में 20 अक्टूबर को श्रीडूंगरगढ़ के बाजार आया। देर हो जाने के कारण वह बाजार में स्थित एक धर्मशाला में कमरा नबंर 3 में रुक गया था। इसी धर्मशाला में 2 नबंर कमरे में एक युवक जिसने अपनी आईडी एड्रेस सुरेश कुमार निवासी ढाणी तेतरवाल, बोगेरा जिला चुरू के नाम से दे रखी थी। 21 अक्टूबर की सुबह मैं स्नान करने गया और वापस लौटा तो देखा मेरे कमरे में रखा मोबाइल, पर्स 10 हजार नगदी सहित, एटीएम कार्ड, अन्य दस्तावेज चोरी हो गए हैं। धर्मशाला से सुरेश कुमार फरार हो गया था। उसने सुरेश पर ही चोरी का शक करते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई हेतराम को सौंप दी है।










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर