Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

रालोपा की सत्ता संकल्प यात्रा आज श्रीडूंगरगढ़ में, होगी विशाल जनसभा, यात्रा की सफलता के लिए नेता कर रहे जनसंपर्क…

श्रीडूंगरगढ लाइव न्यूज 22अक्टूबर 2023

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बीकानेर जिलाध्यक्ष दानाराम घिंटाला ने बताया कि रालोपा संयोजक हनुमान बेनीवाल द्वारा पूरे राजस्थान में निकाली जा रही सत्ता संकल्प यात्रा आज रविवार 22 अक्टूबर को बीकानेर जिले में प्रवेश करेगी। रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के गांव शेरेरा और श्रीकोलायत जी विधानसभा क्षेत्र के गांव बासी बरसिंहसर में विशाल जनसभाओं का संबोधित कर बीकानेर जिले में विधानसभा चुनावों का बिगुल फूकेंगे। इसके बाद शाम को बीकानेर में रोड शो किया जायेगा। रालोपा द्वारा 23 अक्टूबर को खाजूवाला क्षेत्र के केला गांव में जनसभा करने के उपरांत श्रीगंगानगर पहुंचेगी। बीकानेर जिले में सत्ता संकल्प यात्रा का स्वागत करने और यात्रा को सफल बनाने के लिये जिलाध्यक्ष दानाराम घिंटाला, विवेक माचरा, विजयपाल बेनीवाल, प्रभुदयाल गोदारा, शिवदान मेघवाल, जयप्रकाश बांगड़वा, गोपीचंद मेघवाल, अजीज खान सहित रालोपा के समस्त कार्यकर्ताओ ने कमर कस ली है।

error: Content is protected !!