Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ अपराध की खबर। बैंक के खाते से निकला 62000 हजार रूपए पीड़िता पहुंची थाने में।

श्रीडूंगरगढ लाइव न्यूज़ 18 अक्टूबर 2023

श्रीडूंगरगढ थाने में अपराध की खबर दर्ज करवाते हुए श्रीमति सरोज कुमारी पति ओमप्रकाश जाट निवासी आडसर बास ने बताया की मेरे खाते से 62000 डेबिट का मैसेज आया तब हमने फोन पर को चालू करके दिखा तब फोन पर चालू नहीं हो रहा था तब हमने इसकी शिकायत साइबर क्राइम ब्रांच पर दर्ज करवाई और आज सुबह हमें जानकारी मिली कि जिस खाते में 62000 ट्रांसफर हुआ है वह खाता चीज कर दिया गया है और श्रीमान थाना अधिकारी से निवेदन है कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करें।श्रीडूंगरगढ थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई पूरणमल को सौंप दिए

error: Content is protected !!