श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 14 अक्टूबर 2023
श्रीडूंगरगढ़ दहेज लोभियों ने एक और बेटी का का उजाड़ा । पीड़िता ने ससुराल से परेशान होकर श्रीडूंगरगढ़ थाने में पांच नामजद सहित मुकदमा दर्ज करवाया है श्रीमति अलका पुत्री कुननाराम जाति नट निवासी श्रीडूंगरगढ ने अपने ससुराल पक्ष पर मुकदमा दर्ज करवाया जिसमें आरोपी पति सनी पिता सोहनराम, सोहनराम, बिदामी पति सोहन राम,राजू पुत्र सोहनराम, इंदर पुत्र सोहनराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया और पीड़िता ने बताया कि मुझे दहेज के लिए आए दिन परेशान करते ह मेरी शादी में मेरे घर वालों ने अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया था एक सोने की गजरा जोड़ी, मंगलसूत्र सोने का, सुई धागा जोडी सोने का, नाक का लूंग सोने का, चांदी की पायल दो जोड़ी वजनी 30 भरी, चांदी की बिच्छुडिया, सोने व चांदी की अंगूठियां व सिंगल बेड मन गदद्दा, रजाई, पधरना, आलमारी गोदरेज, एक कुलर, एल.सी. डी. दीवार घड़ी, प्लास्टीक कुर्सी छत पंखा, व वर्तन घरेलू उपयोग के लिए 51 नग व नकदी वाटका में 10,000/- रूपये व 21 बैस, 21 कम्बल आदि सामान दिया था सामान दिया था अब आरोपी मुझे यह ताना मारते हैं कि मोटरसाइकिल नहीं दी सोने की आभूषण कम दिए इसको लेकर आए दिन मेरे साथ मारपीट करते रहते हैं। अभी तो आरोपियों ने हद ही पार कर दी मेरे साथ मारपीट की में 8 महीने की गर्भवती हूं मुझे धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया मेरे सारे आभूषण छीन लिए मैं कैसे ही करके मेरे पीहर पहुंची और सारी आप बीती मेरे पिताजी को बताई। मेरे घर वालों ने बीकानेर जाकर उनको समझाया तो उन्होंने मेरे पिताजी से भी दहेज की मांग की और धमकी देते हुए कहा कि अगर आप और दहेज नहीं दोगे तो हम दूसरी शादी कर लेंगे तब मेरे पिताजी ने मेरा स्त्री धन मांगा तो आरोपियों ने साफ मना कर दिया श्रीडूंगरगढ़ थाने में दहेज लोभियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच बलबीर सिंह कर रहे हैं










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर