Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ दोपहर की कुछ खास खबरें एक साथ बने रहे श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ के साथ

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 13अक्टूबर 2023

गठबंधन को लेकर भी अभी स्थिति साफ नहीं

कांग्रेस ने पिछली बार 5 सीटें गठबंधन में छोड़ी थीं। इस बार भी आरजेडी, सीपीएम, एनसीपी से गठबंधन की चर्चाएं चल रही हैं। गठबंधन पर फैसला राहुल गांधी के स्तर पर होगा। सचिन पायलट और नेताओं का एक वर्ग गठबंधन को कांग्रेस के लिए नुकसानदायक मानते हुए इसका विरोध कर रहा है। पायलट तो साफ कह चुके हैं कि राजस्थान में कांग्रेस अपने दम पर चुनाव जीतने में सक्षम है, इसलिए गठबंधन की आवश्यकता नहीं है। पिछले चुनावों में गठबंधन में गहलोत समर्थक सुभाष गर्ग आरएलडी की टिकट पर भरतपुर से जीते थे। जो सरकार में मंत्री हैं। इस बार भी गहलोत गठबंधन के पक्ष में हैं।

श्रीडूंगरगढ हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक

श्रीडूंगरगढ़ से निकलते ही 1 किलोमीटर दूर एक ट्रक पलट गया चालक झुझुनूं निवासी राजेश बुढानिया चोटिल हुआ है। ट्रक बीकानेर जा रहा था। लखासर टोल टीम ने मौके पर पहुंच कर चोटिल की प्राथमिक चिकित्सा की और टोल क्रेन से ट्रक को हटवाकर रास्ता क्लीयर करवाया है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ओवरटेक के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट

निर्वाचन विभाग के आदेश पर उपखंड मुख्यालय पर खुला कंट्रोल रूम।

श्रीडूंगरगढ निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी कार्यालय में सहायक चुनाव अधिकारी राजवीरसिंह के निर्देशन में कंट्रोल रूम की स्थापना आज कर दी गई है। विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है इसके चलते हुवे आप नागरिकों को कंट्रोल रूम के फोन नम्बर 01565-222039 पर निर्वाचन, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य करेगा। जिसमें चुनाव हेतु आचार संहिता की दैनिक रिपोर्ट, एमसीसी से संबंधित वेबसाईट पर अपडेशन का कार्य, सी विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु अग्रेषित करना, निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित होते ही आदर्श आचार संहिता से संबंधित प्रावधानों की पालना, दूरभाष पर प्राप्त सूचनाओं का विधिवत रिकार्ड संधारित करने एवं उच्चाधिकारियों को प्रेषित करने, निर्वाचन से संबंधित अन्य कार्यों के संपादन करने हेतु पारी वार कार्मिकों को नियुक्त किया गया है।

error: Content is protected !!