Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

गांव सातलेरा में खुशी का माहौल,बांटी मिठाईयां,बेटी खेलेगी राज्य स्तर पर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 12 अक्टूबर 2023

शिक्षा विभाग द्वारा राउमावि गाँव मणकरासर के संयोजन में आयोजित हुई 67 वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता बालिका वर्ग 19 वर्ष स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता में राउमावि सातलेरा की बालिका 19 वर्ष वर्ग की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले भर की 49 टीमों के बीच अपने प्रथम तीन मुकाबले जीतकर क्वार्टर-फाइनल तक का सफर तय किया।विद्यालय के वरिष्ठतम व्याख्याता नौरत मल शर्मा ने बताया कि गाँव व स्कूल के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण पल है कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर टीम राउमावि सातलेरा की कक्षा 12 में अध्ययनरत बेस्ट रेडर खिलाड़ी सरिता भुंवाल सुपुत्री श्री गोपीराम भुंवाल सुपौत्री श्री पन्नाराम जी भुंवाल का राज्यस्तरीय स्टेट लेवल प्रतियोगिता के लिए बीकानेर जिले की टीम में चयन हुआ है।गाँव की बेटी सरिता भुंवाल आज बीकानेर जिले की टीम के साथ बासंवाङा के लिए रवाना हुई।शाला के कार्यवाहक प्रिंसिपल मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता कल 13 अक्टूबर से जिला बांसवाड़ा में होगी।पीटीआई पुष्पा, सुरेश हर्षवाल, अमरचंद जाखड़, नुजल काजी, वन्दना, अनुराधा, सुमम और किशन गोपाल सहित समस्त शाला परिवार की ओर से बेटी सरिता भुंवाल और उनके परिवार को हार्दिक बधाइयाँ,शुभकामनाएं प्रेषित की गई।सरपंच श्रीमती रामप्यारी देवी जाखड़ सहित समस्त ग्रामवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गाँव की लाडली बेटी सरिता भुंवाल के स्टेट लेवल में बेस्ट प्रदर्शन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद प्रदान किया

error: Content is protected !!