Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

नरेगा भ्रष्टाचार के खिलाफ मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति ने दिया उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन

श्रीडूंगरगढ लाइव न्यूज़ 12अक्टूबर 2023

मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति के कार्यकर्ताओं ने आज श्रीडूंगरगढ़ के उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी को ज्ञापन देते हुए बताया कि श्रीडूंगरगढ़ कस्बे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे नरेगा कार्यो में भ्रष्टाचार हो रहा है। नरेगा कर्मचारियों और मेट द्वारा घर बैठे ही श्रमिको की हाजरी मस्टरोल में लगा दी जाती है। अनुपस्थित सभी कार्मिको की हाजरी की एवज में कर्मचारियों द्वारा पैसे लिए जाने की सूचनाएं भी लगातार आती रहती है।

समिति के ललितसिंह ओड ने बताया कि नरेगा कार्मिको एवं मेट द्वारा अवैधानिक रूप से नरेगा श्रमिको की हाजरी लगाई जा रही है। जो श्रमिक काम पर नही आते उनकी भी हाजरी लगा दी जाती है। फिजिकल रूप से जितने श्रमिक कार्य कर रहे है उनसे ज्यादा की हाजरी लगाई जा रही है। गत दिनों नरेगा अंतर्गत पेड़ लगाए गए थे लेकिन कही पर भी एक भी पेड़ नही लगाया गया है। जबकि कालू रोड पर जो पेड़ लगाए गए वो भामाशाहों के सहयोग से लगाये गए है। इस दौरान श्रवणसिंह पुंदलसर, बिमल शर्मा, रामूनाथ जाखड़, अनमोल मोदी, चांदाराम उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!