Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ बाइक और ट्रेक्टर टक्कर में अब थाने में मुकदमा दर्ज

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 12 अक्टूबर 2023

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में बाइक और ट्रेक्टर की टक्कर में ग्यारहवीं क्लास के होनहार स्टूडेंट की मौत हो गई। मृतक लड़का कमलेश चार बहनों का इकलौता भाई था और पिता अर्से से बीमार चल रहे हैं। कमलेश के घर के साथ गांव पातलीसर में मातम पसर गया है।मंगलवार रात कमलेश अपने दोस्त के साथ बाइक पर जा रहा था कि रास्ते में रुद्रा पेट्रोल पंप के पास एक ट्रेक्टर ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोस्त को ज्यादा चोट नहीं लगी। उसे तुरंत श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। रात में उसका शव मोर्चरी में रखा गया। जहां बुधवार सुबह पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना कर दी। बुधवार को मोर्चरी के आगे भारी भीड़ लगी हुई है। ट्रेक्टर जब्त कर लिया गया है। घटना स्थल पर बाइक भी काफी क्षतिग्रस्त स्थिति में पड़ी है

थाने में मुकदमा दर्ज 

मृतक युवक कमलेश के चाचा मोहनराम पुत्र खिराजराम  ने थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए बताया की कमलेश घर से बाइक सवार होकर गांव बिग्गा की तरफ जा रहा था रुद्रा पेट्रोल पंप के पास एक ट्रेक्टर तेज गति से कमलेश को टक्कर मारी जिससे कमलेश की मौके पर मौत हो गई ट्रेकर चालक की लापरवाही पूर्वक कमलेश की मौत हुई थाने में ट्रेकर ड्रावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच एसआई हेतराम को सुपुर्द कर दी है

error: Content is protected !!