श्रीडूंगरगढ लाइव न्यूज़ 11 अक्टूबर 2023
सरपंच एसोसिएशन ने आज बीकानेर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के पास पहुंचे और अपना ज्ञापन सौंपा। सरपंच एसोसिएशन की तरफ से सम्पूर्ण जिला का 175 करोड़ व श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति का 25 करोड़ बकाया है भूगतान को लेकर मांग उठाई गई। वर्ष 2022-23 में जिले भर में सरपंचो द्वारा पूर्व में ही गांव में विकास के कार्य करवाये जा चुके है जिनका भुगतान आज तक नही हो पाया है सरपंच गण इसके प्रति विरोध के स्वर में है। गत दिवस 9 नवम्बर को 2023 को भुगतान होना था जो सिर्फ कुछ पंचायत में वो भी 5 प्रतिशत हुआ है इसके लिए सरपंच एसोसिएशन की तरफ जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद काल से प्रमुख शाशन सचिव ग्रामीण विकास एवम पंचायत राज शासन सचिवालय जयपुर के नाम से ज्ञापन दिया व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बीकानेर से भी सरपंच संघ मिला व भूगतान की माँग की गई। प्रतिनिधि मंडल में रणवीर सिंह सेरुणा,मुखराम नेंन बींजासर, राकेश नाइक कल्याणसर, सहीराम नायक जैतासर, ओंकार कुंतासर आदि सरपंच मौजूद रहे।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।