श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 11 अक्टूबर 2023
राजस्थान में 23 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार को 41 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इधर, कांग्रेस में भी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को लेकर हलचल तेज हो गई। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को संकेत दिया कि टिकट वितरण को 18 अक्टूबर के आसपास अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद अशोक गहलोत ने पत्रकारों से कहा कि प्रक्रिया अभी शुरू हुई है। आशा करते हैं कि यह 18 अक्टूबर के आसपास समाप्त हो जाएगी।
कांग्रेस की पहली लिस्ट में लगभग 80 नाम तय है
कांग्रेस ने प्रदेश की 200 सीटों में से 80 पर नाम तय कर लिए हैं। मुख्यमंत्री, 23 मंत्रियों सहित सभी दिग्गजों के नाम इसमें शामिल हैं। इनमें कमिटमेंट वाले वे निर्दलीय विधायक भी हैं, जिन्होंने 2020 में सरकार बचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।
श्रीडूंगरगढ़ से इनको मिल सकता है टिकट
बीकानेर जिले में सात विधानसभा सीटों पर लगभग कांग्रेस पार्टी के पांच विधानसभा सीटो के नाम तय है जिसमें बीकानेर पूर्व में डॉक्टर बीडी कल्ला, कोलायत से भंवरसिंह भाटी, खाजूवाला से गोविंद राम मेघवाल, श्रीडूंगरगढ़ से मंगलाराम गोदारा नोखा से रामेश्वर डूडी या अतुल डूडी के नाम फाइनल बताई जा रहे हैं
पूर्व विधायक गोदारा मिले मुख्यमंत्री से
सरदारशहर में दिवगत नेता पंडित भवरलाल शर्मा के स्मृति स्थल का लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आए हुए पूर्व विधायक गोदारा ने मुख्यमंत्री का हेलीपैड पर स्वागत किया और स्वागत कक्ष में भी साथ में रहे, राजनीतिक गलियों से खबर आ रही है की पूर्व विधायक गोदारा की मुख्यमंत्री के साथ अच्छी पकड़ है और उनका पूरा आश्वासन भी दिया गया है कि आप निश्चित रहे और धरातल पर काम करते रहें। कांग्रेस की पहली सूची जो लगभग तय है उसमें श्रीडूंगरगढ़ से पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा का नाम भी है











अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
पार्टियां हुई एक्टिव, वोटों की गिनती से पहले भाजपा ने दिया काउंटिंग एजेंट्स को प्रशिक्षण