Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ कायल बने सारस्वत युवा नवोत्थान समिति के अध्यक्ष, सरस्वती मंदिर में नवरात्रा महोत्सव तैयारियों पर हुई चर्चा, रेसलर आदित्य तावणियाँ का हुआ सम्मान

श्रीडूंगरगढ लाइव न्यूज़ 8अक्टूबर2023

सारस्वत समाज समिति कुंडिया के अध्यक्ष बजरंगलाल ओझा की अध्यक्षता में आज सारस्वत भवन में सारस्वत युवा नवोत्थान समिति की बैठक हुई। बैठक में समिति के निवर्तमान अध्यक्ष रमेश तावणियाँ ने गत वर्षों का लेखा जोखा सदन पटल पर रखा। सारस्वत युवा नवोत्थान समिति की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से हुआ और मनोज कायल को अध्यक्ष एवं चेतन तावणियाँ को मंत्री बनाया गया। बैठक में आगामी नवरात्रा महोत्सव पर चर्चा की गई। सरस्वती मन्दिर में होने वाले सभी कार्यक्रमो पर चर्चा करके धूमधाम से नवरात्र महोत्सव मनाने की चर्चा की।

युवा रेसलर आदित्य तावणियाँ का किया सम्मान

गत दिनों हरियाणा रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय ग्रेपलिंग (रेसलिंग) प्रतियोगिता में आदित्य तावणियाँ ने जूनियर -54 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर समाज और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया। आदित्य को आज समाज के प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सारस्वत समाज समिति कुंडिया के अध्यक्ष बजरंगलाल ओझा ने ग्यारह हजार की सहयोग राशि भेंट की। पार्षद और समाजसेवी सोहनलाल ओझा ने ग्यारह सौ रुपये और पवनकुमार श्यामसुंदर सारस्वत सारस्वत द्वारा ग्यारह हजार की सहयोग राशि भेंट की।

इस दौरान कृषि अधिकारी कन्हैयालाल सारस्वत, रमेश तावणियाँ, जयचंद कायल, संदीप झंवरिया, घनश्याम सारस्वत, राजेश शर्मा, सांवरमल सारस्वत, हेमन्त सारस्वा, सुनील तावणियाँ, मुरली ओझा, कन्हैयालाल तावणियाँ, भवानी तावणियाँ, सुनील सारस्वा, ओमप्रकाश सारस्वा सहित अन्य समाजबंधु उपस्थित रहे

error: Content is protected !!