Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ ग्राम बाडेला, लखासर, भारती निकेतन स्कूल, दयानंद विधा निकेतन से खेलो की खबर, चमके सितारे, हो रहा है स्वागत।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 7 अक्टूबर 2023

ग्राम बडेला से खबर

67 वीं जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में 19 वर्षीय छात्र वर्ग में राउमावि बाडेला की टीम उपविजेता रही हैं। टीम प्रभारी श्रीप्रदीप कुमार ने बताया कि सुरपुरा नोखा में आयोजित प्रतियोगिता में कप्तान केशुराम के नेतृत्व में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान केशुराम को सर्वश्रेष्ठ रेडर का खिताब दिया गया। गांव बाडेला में पधारने पर टीम का डीजे बजाकर एवं तिलक लगा कर, माल्यार्पण से स्वागत किया गया। सरपंच प्रतिनिधि श्रीहेमाराम जी खिलेरी ने विजेता खिलाड़ियों को 5100 रूपये का नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान संस्था प्रधान विपिन कुलहरि, एसएमसी अध्यक्ष श्री चुन्नीलाल जी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। टीम के साथ सहयोगी के रूप में कैलाश ज्याणी,पवन ज्याणी ,रोहिताश्व कुमार, ओमप्रकाश सहित युवा शक्ति का भी अहम योगदान रहा।

ग्राम लखासर से खबर

बालोतरा जिले के सिणधरी में 67वीं राज्य स्तरीय 19 वर्ष आयु वर्ग खो-खो (छात्रा) प्रतियोगिता 2023 में भाग ले रही बीकानेर टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन करते लगातार 09 मैच जीत कर फाइनल में पहुंची। फाइनल मुकाबला बीकानेर वर्सेज बाङमेर के बीच होगा, सक्रिय युवा रेवन्त राम खिलेरी बताया कि क्षेत्र के लिए बड़ी खुशी की बात है कि इस प्रतियोगिता में बीकानेर टीम में श्रीडूंगरगढ़ के लखासर गांव की 6 बेटियां भाग ले रही है तथा पूरी उम्मीद है कि बीकानेर टीम दलाधिपती व्याख्याता इंद्राज खिलेरी, टीम प्रशिक्षक मालाराम घिंटाला व टीम प्रभारी शारीरिक शिक्षक आभा कुमारी के कुशल निर्देशन व प्रबंधन में बेटियां शानदार प्रदर्शन करते हुए फाईनल मुकाबले जीतेगी, गांव लखासर के काफी संख्या में खेलप्रेमी युवा बेटियों के हौसला अफजाई व रोमांचक फाईनल मुकाबला देखने सिणधरी बालोतरा पहुंचे है और फाइनल मुकाबला कल होगा

भारती निकेतन स्कूल श्रीडूंगरगढ़ से खबर

भारती निकेतन स्कूल के जूडो खिलाड़ियों ने एक बार फिर से अपना दबदबा कायम रखा, 67वी जिला स्तरीय 17/19 वर्ष जूडो प्रतियोगिता में 7 खिलाड़ियों ने स्वर्ण तथा 4 रजत पदक पर कब्जा किया।इसी प्रकार रनर अप चैंपियनशिप पर भी कब्जा किया।

स्वर्ण पदक विजेता 

1.अशोक कुमार 12th

2. लक्ष्य सिद्ध 10th

3. सचिन पूनिया 12th

4. भरत पुरोहित 11th

5.कंवरपाल सिंह 10th

6. भैराराम 12th

7.उर्मिला 12th

रजत पदक 

1.मयंक तूंगरिया 12th

2.सुनील 10th

3. ज्योति मोदी 12th

4. संगीत 12th

जूडो कोच नितिन सिंह ने बताया कि जय हिंद स्पोर्ट्स अकैडमी श्रीडूंगरगढ़ की तरफ से भारती निकेतन स्कूल के खिलाड़ियों ने 67 वे जिला स्तरीय जूडो 17/19 वर्ष प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें भारतीय निकेतन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपना परचम लहराया तथा ट्रॉफी पर कब्जा किया जूडो कोच नितिन सिंह व संस्था के पीटीआई सिकंदर सिंह, मुकेश जांगिड़ के अनुसार सात खिलाड़ियों का चयन राजस्थान के लिए हुआ है इस उपलब्धि का श्रेय संस्था के संचालक ओमप्रकाश स्वामी जी संस्था प्रधानाचार्य सत्यनारायण जी स्वामी व समस्त स्टाफ को दिया , सभी के सहयोग से यह सफल हो पाया है

दयानंद विद्या निकेतन स्कूल श्रीडूंगरगढ़ से खबर

67वीं जिला स्तरीय मलखम्भ प्रतियोगिता में बीकानेर जिले में दयानंद विद्या निकेतन स्कूल श्रीडूंगरगढ़ के छात्र-छात्राओं की टीम विजेता रही है और जीत से छात्र-छात्राओं व अध्यापकों में खुशी की लहर है। संस्था के विनोद बेनीवाल ने बताया कि अब यह टीम राजस्थान में राज्य स्तरीय मलखम्भ प्रतियोगिता में पूरे कार जिले का प्रतिनिधित्व कर बीकानेर जिले का मान सम्मान  बढ़ाएगी व नाम रोशन करेगी।

error: Content is protected !!