Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खबर। एक ही स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता सात गोल्ड, तीन सिल्वर, और एक ब्रोंज मेडल देखे बड़ी खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 7 अक्टूबर 2023

स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के तृतीय चरण मे वुशू मार्शल आर्ट खेल मे वैद्य मघाराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदरासर के बच्चो ने सात गोल्ड मेडल व तीन सिल्वर मेडल व एक ब्रोज मेडल प्राप्त किया।विद्यालय के शिक्षक व वुशू कोच श्रवण कुमार शर्मा ने बताया की कमल गोदारा,सोहन गोदारा,सुभाष शर्मा, पवन नाई,रोहित नाई ने अपने अपने वजन वर्ग मे गोल्ड मेडल व सुभाष गोदारा,दिनेश स्वामी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।महिला टीम प्रभारी श्रीमती मुनिता कुम्हार ने बताया की छात्रा वर्ग मे भगवती गोदारा,कोमल शर्मा ने गोल्ड व सुनिता गोदारा ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुषमा सेन ने प्रसन्नता जताते हुए बताया कि गोल्ड मेडल प्राप्त पांच छात्र व दो छात्रा बीकानेर टीम से अजमेर मे आयोजित होनी वाली राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता मे अपना प्रदर्शन करेंगे।

राजकीय वैध मघाराम उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र ,छात्राओं ने रचा इतिहास हर साल इस बार भी जीता गोल्ड ही गोल्ड ।जिला स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में विद्यालय के 7 छात्र,छात्राओं ने जीता गोल्ड दो ने जीते सिल्वर मेडल ,कोच श्रवण कुमार शर्मा के नेतृत्व में शानदार उपलब्धि ,विद्यालय की कार्यवाहक संस्था प्रधान श्रीमति सुषमा सेन ने विजेता खिलाड़ियो ओर कोच को दी बधाई ,सुषमा सेन ने कहा हमारा विद्यालय लगातार चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या खेलकूद या अन्य क्षेत्र लगातार जिले में अपना परचम फहरा रहा है ,विद्यालय के स्टाफ अभिलाषा, अनिलकुमार मोहरसिंह,गणेशप्रकाश,लेखराम, सीताराम महेंद्र, सुभाष ,ओम प्रकाश, ओमप्रकाश शर्मा ,रामकेश ,रामकुमार यादव,बाबूलाल ,श्यामसुंदर ,दुलदास ने खिलाडियों की सफ़लता पर बधाई दी ,स्वामी ने बताया विगत सालो से राजकीय विद्यालय की प्रतिभाओं ने राज्य स्तर तक अपना लोहा मनवाया है ,दुलदास स्वामी ने विजय खिलाडियों ओर कोच श्रवण कुमार शर्मा को शुभकामनाएं दी और बताया कि विजय खिलाड़ियों ओर कोच का जबरदस्त स्वागत किया जाएगा

error: Content is protected !!