श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 5 अक्टूबर 2023
क्षेत्र कि अग्रणी सेवा संस्थान ने पहुचाई जरूरतमन्द को राहत नर नारायण सेवा संस्थान की तरफ से आगजनी परिवार को पहुंचाई मदद , आज से तीन दिन पहले नर नारायण संस्थान को सुचना मिली थी की मोमासर बास वार्ड नंबर 9 मे एक गरीब आदमी के परिवार की झोपडी जल कर राख हो गई थी उसमे रखा सब जरूरी समान भी राख हो गया, संस्थान ने आज इस परिवार को दो महीने का राशन, जरूरी बर्तन, नए दस जोड़ी कपड़े, माचा, रजाई पथरना वगैरह पहुचाये है और साथ ही साथ नई झोपडी भी बनवा के दी है यह सब सामान संस्थान के सभी सहयोग कर्ताओ के सहयोग से हुवा है संस्थान के सेवादार श्याम करनानी, आनंद जोशी और सुभम महेश्वरी, इस सेवा कार्य मे आनंद जोशी की भूमिका अहम रही सेवा की सुचना संस्थान के संस्थापक धनराज जस्सू रोड़ा वाले ने दी है











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।