श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 5 अक्टूबर 2023
ग्राम पंचायत जाखासर में कांग्रेस जन संपर्क व शिलान्यास सभा का आयोजन किया गया जिसमें 11 करोड़ 55 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण किया मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा लोकसभा प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल सम्मिलित हुए वह कांग्रेस नेता श्री राम भादू विमल भाटी मूलाराम थोरी राधेश्याम सारस्वत रामाकिशन मेघवाल धर्माराम हालू रामनिवास जी बरजांगसर पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुरेश कुमार मेघवाल युवा नेता रामेश्वर स्वामी जाखासर सम्मिलित हुए सभी पधारे हुए नेताओं का पुरखाराम जी सारण सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत जाखासर ने स्वागत किया ।सभी वक्ताओं ने एक साथ कांग्रेस पार्टी में से मंगलाराम गोदारा को विजय बनाने की घोषणा की ।

पूरे विधानसभा क्षेत्र में भारी मात्रा में ग्रामीण आऐ रामेश्वर लाल सियाग श्रवण राम गोदारा नारणाराम सियाग भगवत सिंह केऊ मगदास जी स्वामी मांगीलाल हालू पन्नाराम हालू पूसाराम केऊ अमर सिंह फौजी सुरजा राम सियाग रेवन्त राम सियाग माणक राम सियाग तेजमल सिंह उगरावत गंगा सिंह शेखावत जेठाराम गोड़ किशना राम नायक पन्नाराम भोपा चेतन राम मेघवाल पूसाराम मेघवाल आशु सिंह राठौड़ बिरमाराम गोदारा रामचंद्र सियाग नारायण राम सियाग आदि ग्रामीण सम्मिलित हुए ।मंच संचालन का कार्य पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुरेश कुमार मेघवाल जाखासर ने किया।

मदन गोपाल मेघवाल पूर्व सांसद प्रतिनिधि ने कहा मंगलाराम गोदारा ने इस क्षेत्र मे विकास कार्य किये विशेष कर कृषि कार्य मे इन के कार्य कि तारीफ कि है और आगामी चुनाव मे मजबूत करने के लिये जनता से आव्हान किया मुलाराम भादु ने विधायक महिया पर निशाना साधतै हुवे कहा कि पांच साल तक झूठे वादे कर के जनता को धोका दिया और गहलोत जी कि गोद मे जाकर बैठ गया लेकिन काम नहीं हुआ ट्रॉमा सेंटर सरकार कि योजना का हिसा है और कॉंग्रेस कि सरकार ने किया आप ने अलग से क्या करवाया। महिया पर निशाना साधते हुवे कहा कि श्रीडूंगरगढ़ कि जनता को बेचने का कार्य किया
प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने कहा कॉंग्रेस पार्टी हमेशा आप के साथ रही और रहेगी सरकार कि नरेगा योजना कल्याणकारी योजना बताते हुवे मोदी सरकार पर निशाना साधा। बिजली कि समस्या स्थानीय जनप्रतिनिधियों कि कमी बताई और वर्तमान विधायक ने सिर्फ उद्घाटन किया और कुछ नही कीया । ग्रामीणों कि सभी समस्या को मंच से संकल्प लेकर करवाने का वादा किया











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ में हुई भाजपा मोमासर मंडल कार्यसमिति की बैठक, सांवतसर में हुई भाजपा बापेऊ मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, पंचायत समिति में पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश।
बिग ब्रेकिंग । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेगवाल पहुंचे श्रीडूंगरगढ़। कार्यकर्ता कर रहे है स्वागत।
इस विटामिन की कमी वाले लोगों को खाना चाहिए बैंगन, साथ ही मिलेंगे ये 2 अन्य खनिज भी