श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 5 अक्टूबर 2023
श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के गांव सुरजनसर निवासी मनफुल पुत्र गिरधारी जाति जाट ने बताया कि आरोपी प्रेमसिंह पुत्र परमाल जाति मीणा निवासी भैयाजी की मजार के पास करौली ने हमारे साथ धोखाधड़ी करते हुवे मेरे चाचा ओमप्रकाश जो ठेकेदारी का काम करते थे और मे अपने चाचा के नौकरी करता था आरोपी और मेरे चाचा का आपस मे हिसाब किताब था मुलजिम प्रेमसिंह सुरजनसर आया था और मुझे कहने लगा कि आपके चाचा के साथ हिसाब है मेने कहा कि चाचा तो अभी गांव मे नहीं है तब चाचा से फोन पर बात कि और मेरे से पांच लाख का चेक दिलवा दिया आरोपी ने कुछ दिन बाद मे मेरे चाचा से खुद का चेक ले लिया और पांच लाख कि रुपया आरोपी ने अपने खाते मे ले लिया।जब मेने मेरा चेक वापिस मांग तब मुझे वापिस नहीं दिया और धमकि दी कि तुम से जो होता है वह कर ले मे चेक वापिस नहीं दूंगा पीड़ित कि सीकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई पुरनमल को सौप दी










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।