Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ बिग्गा गांव के युवा कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत से किया संवाद और पार्टी की ली सदस्यता

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 2 अक्टूबर 2023

भाजपा कार्यालय श्री डूंगरगढ़ में बिग्गा भाजपा युवा कार्यकर्ताओ से संवाद करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति के बारे में बताते हुए युवाओं को देश का भविष्य बताकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास कार्यों के बारे में बताया तथा युवा शक्ति के लिए मोदी जी द्वारा निकाली गई योजनाओं के बारे में बताया तथा नए युवा कार्यकर्ताओं को पार्टी में जोड़ा तथा सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया । मीटिंग में बिग्गा गांव के सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने भाग लिया, सभी ने पार्टी को जिताने के लिए हर प्रयास करने की बात कही जिसमे युवा कार्यकर्ता सुरेंद्र सारण ने अपने विचार रखते हुए कहा की की बिग्गा मे पार्टी को वोट दिला कर एक नंबर पर रखगे साथ ही पुरी विधानसभा मे भी मजबूती से कार्य करने तथा एकजुट होकर कमल के फूल को विजय बनाने का सकल्प लिया । इस बीच मौजूद रहे रूपाराम बावरी मंडल मंत्री,गणेश आचार्य,कैलाश चिनिया,भरत मल ओझा,अशोक भोजक,बाबूलाल तावनिया, राजेंद्र मेघवाल बिग्गा,बलूराम मेघवाल,पूर्णाराम बावरी,राजूराम बावरी,घमंडीराम बावरी,कुंभाराम बावरी,आंनद व्यास,सुखदेव व्यास,अशोक बावरी,कमलेश ओझा आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!