श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 2अक्टूबर 2023
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग की एक सात दिवसीय कार्यशाला की शुरुवात श्रीमती झिंणकार देवी पृथ्वीराज जी बोथरा के सहयोग से आज तेरापंथ भवन कालूबास में शुरू हुई। कार्यशाला की शुरुवात नमस्कार महामंत्र से संयोजक प्रदीप पुगलिया ने की उसके पश्चात मंगलाचरण में अमित बोथरा ने विजय गीत का संगान किया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन प्रभारी महोदय पीयूष जी लुनिया ने किया। तेयुप अध्यक्ष मनीष जी नौलखा ने आए हुए ट्रेनर श्रीमान डॉ रमेश जी भंसाली व प्रभारी महोदय पीयूष जी लुनिया और सभी संभागीयों का स्वागत करते हुए कहा कि यह कार्यशाला श्रीमती झिंणकार देवी पृथ्वीराज जी बोथरा के सहयोग से शुरू हो रही है जिसके लिए उनका बहुत-बहुत साधुवाद और सभी संभागीगण इस कार्यशाला को पूरे मन से भाग ले यह कार्यशाला सभी के जीवन में मील का पत्थर साबित होगी।सह संयोजक मनीष जी पटावरी ने ट्रेनर डॉक्टर रमेश जी भंसाली का जीवन परिचय देते हुए मंच उनको सुपुर्द किया और कार्यक्रम में ट्रेनिंग चालू हुई।कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ के पदाधिकारी कार्यसमिति सदस्यगण, कार्यशाला संभागीगण व जेटीएन प्रतिनिधि चमन श्रीमाल उपस्थित रहे ।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।