श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 1अक्टूबर 2023
युवा नेता हरिराम बाना के नेतृत्व मे राजस्थान में कांग्रेस सरकार हर हाल में रिपीट करने वह श्रीडूंगरगढ़ में पार्टी की पैठ मजबूत करने के संकल्प के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने हर घर राहत अभियान के तहत जाखासर नया, जाखासर पुरानी, केऊ पूरानी, केउ नई, रानासर एवम धर्माश गांवो में हर घर तक राज्य सरकार की योजनाओं की पूरी जानकारी देनी वाली पुस्तिका का वितरण किया गया। इस दौरान मिले वरिष्ठों के आशीर्वाद और युवाओं के साथ से कांग्रेस पार्टी को और मजबूती प्रदान होगी।।इस दौरान टीम में आज तुलछीराम जाखड़,शुभम शर्मा, भियाराम जाखड़,बलराम हरडू,गणपत जाखड़ आदि मौजूद रहे।।

युवा काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया प्रदेशाध्यक्ष डॉटासरा का जन्मदिन
आज युवा कांग्रेस कार्यालय में युवा टीम के साथ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऊर्जावान अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर केक काट कर युवाओं के साथ जन्मदिन मनाया एवम दीर्घ आयु की कामना करते हुवे शुभकामनाएं प्रेषित की इस दौरान महेश पिलानिया, महेंद्र मोटासरा,अजय बाना,अमित मीणा, पूनमचंद राजपुरोहित,अरुण नाथ सिद्ध,सिशपाल बाना,शुभम शर्मा,राकेश मीणा,सुरेश बाना,प्रेम वाल्मीकि,गोल्डन तंवर,सनी वाल्मीकि,रवि कायल,गोविंद गुरावा,राकेश बाना,रियाज पावते,आरिफ चुनगर,साजिद राउला आदि युवा मौजूद रहे।।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।