Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर हुआ वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान, पंचायत समिति सभागार से देखे खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 1 अक्टूबर 2023

निर्वाचन आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर 80 वर्ष व इससे अधिक आयु के मतदाताओ को श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति सभागार में तहसीलदार राजवीर कड़वासरा ने किया। तहसीलदार कड़वासरा ने बताया कि उपखण्ड के 241 बूथ स्तर पर ये कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। उन्होंने बताया कि सभी पंचायत समितियों पर ये वरिष्ठ मतदाता सम्मान कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम स्थल पर ही मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत उपस्थित सभी वरिष्ठजनों को मतदान प्रक्रिया की भी जानकारी प्रदान की गई। प्रमुख निर्वाचक प्रशिक्षक डॉ राधाकृष्ण सोनी ने सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग ने इस बार उन मतदाताओं को घर बैठे वोट देने का अधिकार दिया है जो मतदान स्थल तक जाने में असमर्थ है। कार्यक्रम में निर्वाचन विभाग के भव्य कटारिया ने मतदाता शपथ दिलवाई।कटारिया ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ के कुल 35 बूथों से 80 से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान किया जाएगा। जो मतदाता इस कार्यक्रम में किसी कारणवश उपस्थित न हो पाए हो उनका सम्मान पत्र संबंधित बीएलओ घर जाकर उनका सम्मान करेंगे। आज 50 वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान किया गया जिनमे श्री केसराराम और श्री डूंगरमल ओझा शतायु मतदाता है।

error: Content is protected !!