
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।7 अक्टूबर 2020.आज 7 अक्टूबर को हिंदू पंचांग ( 7 October 2020) के अनुसार बुधवार है. बुधवार का दिन भगवान श्रीगणेश को समर्पित है. गणेशजी सभी देवता में प्रिय देता है. अत: बुधवार के दिन गणेशजी का पूजन-अर्चन करने से अनंत सुख और अपार धन-वैभव की प्राप्ति होती है. इस दिन बुध ग्रह का पूजन करना भी बहुत ही लाभदायी माना गया है. पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त…
पंचमी- 14:47 तक
आज सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय का समय : 06:17
सूर्यास्त का समय : 18:00
चंद्रोदय का समय: 21:29
चंद्रास्त का समय : 10:50
हिन्दु लूनर दिनांक
शक सम्वत:
1942 शर्वरी
विक्रम सम्वत:
2077 प्रमाथी
गुजराती सम्वत:
2076
चन्द्रमास:
अश्विन– अमान्त
अश्विन – पूर्णिमान्त
नक्षत्र :
रोहिणी– 20:36 तक
आज का करण :
तैतिल– 14:47 तक
गर- 27:45 तक
आज का योग:
व्यातीपात- 25:31 तक
आज का वार : बुधवार
आज का पक्ष : कृष्ण पक्ष

आज का शुभ मुहूर्त
अभिजित मुहूर्त कोई नहीं रहेगा. अमृत काल 17:02 – 18:49 बजे तक रहेगा.
आज का अशुभ मुहूर्त
दुर्मुहूर्त 11:45 – 12:32 बजे तक रहेगा. वर्ज्य मुहूर्त 11:42 – 13:29,
26:43 – 28:28 बजे तक रहेगा. राहुकाल 12:09 – 13:35 बजे तक रहेगा. गुलिक काल 10:42 – 12:09 बजे तक रहेगा, वहीं यमगण्ड 07:48 – 09:15 बजे तक रहेगा.

![]()










अन्य समाचार
आज अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन, जानें शुभ और अशुभ मुहूर्त और राहुकाल
आज बुधवार का दिन, जानें पंचांग, शुभ और अशुभ मुहूर्त और राहुकाल
आज मंगलवार का दिन, जानें आज का पंचांग, शुभ और अशुभ मुहूर्त और राहुकाल