Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ हर घर राहत अभियान के तहत आज युवा काँग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे इन गांवों में, सरकार की योजना रखी जनता के बीच

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 28 सितंबर-2023 

श्रीडूंगरगढ़ हर घर राहत अभियान के तहत आज कॉंग्रेस कार्यकर्ता यूथ नेता  हरिराम बाना  के नेतृत्व मे गांव इंदपालसर गुस्साईसर, इंदपालसर हिरावतान,इंदपालसर बड़ा बास, इंदपालसर राईकान,अमृतवासी एवम हथाना जोहड़ पहुंचे , केन्द्र सरकार की गलत नितियों से हुई महंगाई ने किया आहत,राजस्थान की कांग्रेस सरकार की योजनाओं ने दी महंगाई से राहत, हर घर तक पहुंचें कार्यकर्ता, दिलवाई सरकार दोहराने की शपथ।कांग्रेस के जोशीले युवा कार्यकर्ता पहुंचे तो ग्रामीणों, कांग्रेसी मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं ने खुले दिल से स्वागत किया, अभिनंदन किया। इस दौरान युवा टीम मे तुलछीराम जाखड़,शुभम शर्मा,गणपत जाखड़,बलराम हरडू,अमित मीणा एवम भियाराम जाखड़ रहे।।

error: Content is protected !!