Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सारण की स्मृति में छात्रावास में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाओ का हुआ चयन,प्रतिभाओ का 29 सितम्बर को होगा सम्मान

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 28 सितंबर

श्रीडूंगरगढ़ महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास श्री डूंगरगढ़ में लोकनायक स्व. लूणाराम जी सारण कि 27वीं पुण्यतिथी के अवसर पर उनकी स्मृति में सामूहिक रूप से आयोजित हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 204 एवं भाषण व कविता प्रतियोगिता में 32 विद्यार्थियों ने भाग लिया । संस्था के सुशील सेरडिया ने बताया कि प्रतियोगिता में 6 से 14 आयु वर्ग में प्रथम भावना लिखमादेसर, द्वितीय रामकन्या लिखमादेसर, तृतीय रमन घिंटाला श्री डूंगरगढ़ रहे । 15 से 18 आयु वर्ग में प्रथम कन्हैयालाल लिखमीसर उत्तरादा, द्वितीय मनोज पुनियाँ कितासर, तृतीय राजूराम चोटिया धीरदेसर रहे । 19 से अधिक आयु वर्ग में प्रथम बनवारीलाल जालबसर, द्वितीय धापू बाना तृतीय विक्रम भुंवाल लिखमीसर उतरादा रहे । भाषण व कविता प्रतियोगिता में टॉप इलेवन विद्यार्थियों को 29 सितम्बर को प्रस्तुति के आधार पर विजेता घोषित किया जाएगा । विजेता प्रतिभाओं को स्व. लूणाराम जी सारण की 29 सितम्बर को आयोजित होने वाली श्रंद्धाजलि सभा में नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र संस्था की ओर से प्रदान किया जाएगा । कार्यक्रम में शिक्षा अधिकारी ईश्वरराम गरुवा, प्रधानाचार्य लक्ष्मीकांत वर्मा, प्रधानाचार्य भागीरथ गोदारा, प्रोफेसर रामनिवास धतरवाल, व्याख्याता हेतदास स्वामी, सरपंच जसवीर सारण, चान्दराम चाहर, भंवरलाल जाखड़, कुम्भाराम घिंटाला, लेखराम गोदारा, जैसाराम भादू, ओमप्रकाश बाना, सुगनाराम जाखड़, कानाराम भाम्भू, हरिराम डोटासरा, मोहनलाल ज्याणी, पेमाराम चोटिया, करणाराम गोदारा, बजरंगलाल ,रामकिशन गावड़िया, भरतसिंह, निराणाराम डूडी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सेवाएं दी । प्रतियोगिता कार्यक्रम को सफल बनाने वाली टीम एवं भागीदारी करने वाली प्रतिभाओं का श्याम सुंदर आर्य एवं श्रवण कुमार भाम्भू ने का आभार प्रकट किया ।

 

error: Content is protected !!