Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ के मुस्लिम समाज ने धूमधाम से मनाया “ईद मिलादुन्नबी” शहर के मुख्य बाजार में निकाली शोभायात्रा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 28 सितंबर-2023 

आज पूरे देश में “जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी” का त्यौंहार मुस्लिम धर्मावलम्बियों द्वारा इस्लाम के अमन व शांति का पैगाम देते हुए मनाया जा रहा है। श्रीडूंगरगढ़ में आज मुस्लिम समुदाय में हर्ष व उल्लास के साथ जश्न मनाया जा रहा है। पूरे समुदाय ने एकजुट होकर जामा मस्जिद से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला। इमाम फजले हक अशरफी व थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने गुब्बारे उठाकर अमन व शांति का संदेश दिया। इसी के साथ जामा मस्जिद से जुलूस रवाना हुआ और जुलूस-ए-मोहम्मदी का पुष्प वर्षा से रास्ते में अनेक स्थानो पर स्वागत सम्मान किया। जुलूस में तिरंगा झंडा फहराया गया तो हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे गूंज उठे। मार्ग में महामाया मिष्ठान भंडार के राजू बाफना ने जुलूस ने शामिल नागरिकों के लिए शरबत व मिठाई की सेवा दी। यहां जामा मस्जिद के इमाम साहब को माला पहनाकर सम्मान किया व भाईचारे व आपसी प्रेम का संदेश दिया। समाज के इकबाल राइन साबिर भूटा ने घुमचक्कर पर जुलूस का स्वागत किया। जुलूस कस्बे के मुख्य मार्ग से होते हुए घूम चक्कर से जामा मस्जिद के मैदान में पहुंच कर पूर्ण हुआ। मैदान में सीओ श्रीडूंगरगढ़ व डॉ. विवेक माचरा, भगवानराम गोदारा सहित अनेक मौजिज लोगों ने पूरे समुदाय को इस्लाम के आखरी पैगम्बर हजरत मोहम्मद के जन्मोत्सव के पर्व की बधाई दी। यहां भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष इमरान राइन ने अतिथियों का फुलमालाओं से जुलूस में स्वागत किया। जुलूस- ए-मोहम्मदी के दौरान विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं इमाम हुसैन फिक्र मिल्लत सोसायटी के युवाओं ने संभाली। इस दौरान पुलिस प्रशासन की मौजूदगी रही। मुस्लिम समुदाय के सभी घरों में जश्न का माहौल है और सभी लोग एक दूसरे को बधाईयां दे रहें है।

 

error: Content is protected !!