Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 29 को बीकानेर में : युवा व्यापारियों से करेंगे संवाद, एमएम ग्राउंड में होगा कार्यक्रम

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 25 सितंबर-2023 

राजस्थान मिशन 2030 संवाद कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रस्तावित दो दिवसीय दौरे की तैयारियों की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे हुई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री यहां एमएम ग्राउंड और रविंद्र रंगमंच पर संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। जिला कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 29 सितंबर को युवाओं तथा नमकीन, भुजिया, पापड़, अचार व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों और कर्मचारियों के साथ संवाद कार्यक्रम प्रस्तावित है। साथ ही 29 सितंबर को रात्रि विश्राम भी प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि संवाद कार्यक्रम एमएम ग्राउंड और रवींद्र रंगमंच में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने इन आयोजनों से जुड़े सभी अधिकारियों को समय रहते तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। संवाद कार्यक्रमों के लिए प्रतिभागियों की सूची मंगलवार प्रातः तक उपलब्ध करवाई जाए। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर बैठक, प्रवेश, निकास, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सुरक्षा, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।

error: Content is protected !!