श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 25 सितंबर-2023
श्रीडूंगरगढ़ रिड़ी गांव के लाला राजस्थानी का हुआ समान स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज डूंगरगढ़ कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार योग भवन में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। योगा लवर्स के प्रदेश अध्यक्ष योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एक्सपर्ट ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थानी भाषा को लेकर लाला राजस्थानी की साइकिल यात्रा इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने पर योग प्रेमियों ने किया भव्य स्वागत व अभिनन्दन श्रीडूंगरगढ़ तहसील के रीड़ी गांव के लालचंद जाखड़ का नाम राजस्थानी भाषा को लेकर पांच हजार किलोमीटर की यात्रा कर रिकॉर्ड बनाया। योग शिविर में रिकॉर्ड बुक के राजस्थान प्रभारी ओम कालवा व सह प्रभारी योगाचार्य नरेंद्र सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में रेवेन्यू इंस्पेक्टर चैनाराम चौहान व पंजाब नेशनल बैंक के हरि प्रसाद भादू ने मैडल पहनाकर और रिकार्ड बुक प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान हरिकिशन राठी, आस्था श्याम साढ़ा, प्यारेलाल सोनी, राजेंद्र सर, मूलचंद पालीवाल, विनीता मारू, मंजू चौधरी, गुड़िया नैन, अनीता पालीवाल, महादेव सोनी, नारायणचन्द डागा, अमित डागा, खीयाराम सोनी, अंकिता जैन, आदिल चोपदार, श्याम सुन्दर मूंधड़ा, अल्का झंवर, गिरदावर चौहान धर्मपत्नी इत्यादि गणमान्य योग प्रेमियों ने स्वागत अभिनन्दन करते हुए बधाई दी। संस्थान के अध्यक्ष भीखमचंद पुगलिया प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी मंत्री धर्मचंद धाड़ेवा ने लालचंद जाखड़ को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए इनके उज्जल भविष्य की मंगल कामनाएं की।

कांग्रेस में जाखड़ को मिली जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी,
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज राष्ट्रीय कांग्रेस किसान मोर्चा राजस्थान के अध्यक्ष जगदीश शर्मा व राजस्थान प्रभारी कृष्ण कुमार लखेरा व कांग्रेस किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र झूरिया की सहमति से बीकानेर जिलाध्यक्ष के पद पर रामेश्वरलाल जाखड़ ड़ी को बनाया गया है। अब जाखड़ को जिला कार्यकारणी के गठन के निर्देश भी दिए गए है। इस मौके पर बृजलाल भार्गव, लूणाराम, बाना, जगदीश रेड्डी, गणेश दाडी, महेन्द्र कुमार वाल्मिकी आदि ने प्रशन्नता व्यक्त की है।
श्रीडूंगरगढ़ का लाल ने कमाल चीन मे जीता कांस्य पदक
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज चीन के रोइंग (नोकायन) प्रतियोगिता में लखासर के लेखराम पुत्र जगनाराम खिलेरी व उनके साथी बाबूलाल यादव की जोड़ी ने युगल प्रतियोगिता में देश को कांस्य पदक दिलाया। खेलों में अग्रणी बनकर उभर रहें गांव लखासर के लेखराम की इस उपलब्धि के बाद गांव में खुशी का माहौल छा गया है। लेखराम भारतीय सेना की ओर से एशियन खेलों में खेल रहे है। गांव के युवा रेवंतराम खिलेरी ने बताया कि इस स्पर्धा में कांस्य जितने के बावजूद वे निराश है क्योंकि उनका लक्ष्य स्वर्ण पदक विजय का था । लेखराम के शानदार प्रदर्शन के बाद उनके परिवार में जश्न का माहौल है। श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने क्षेत्र के युवा की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि पर गौरव प्रकट किया है। क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने वाली संस्था हनुमान क्लब के पदाधिकारियों ने, नागरिक विकास परिषद के सदस्यों ने व आपणो गांव सेवा समिति के युवाओं ने देश का गौरव बढ़ाने के लिए लेखराम को बधाई दी और प्रसन्नता जताई। बता देवें रोइंग प्रतियोगिताओं में भारत ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अनेक पदक जीते है।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।