श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 24 सितंबर-2023
श्रीडूंगरगढ़ शहर के बिग्गाबास वार्ड नंबर 25 में पार्षद सलीम बहेलिया सहित मुस्लिम समुदाय के गणमान्य नागरिकों द्वारा शनिवार रात्रि को विधायक गिरधारीलाल महिया का नागरिक अभिनंदन किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक महिया ने बिग्गाबास में करोड़ों की राशि से नवनिर्मित सीसी सड़कों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर नागरिकों को संबोधित कर विधायक महिया ने कहा कि विधायक बनने के बाद श्रीडूंगरगढ़ शहर की मूलभूत आवश्यकताओं की सालों पुरानी मांगों को पूरा करने की दिशा में प्रयास किया गया। जिसकी बदौलत शहर में 100 बैड का उप जिला अस्पताल व ट्रोमा सेंटर का सपना साकार होने जा रहा है। साथ ही बजट में ड्रेनेज सिस्टम के लिए घोषित 50 करोड़ की राशि की वित्तीय स्वीकृति भी जारी हो गई है और बहुत जल्द ड्रेनेज सिस्टम का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। इसके अलावा घूमचक्कर चौराहे पर बस स्टैंड बनने से शहरवासियों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से पहुँचने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा। और शहर में करीब 16 करोड़ की सड़को का निमार्ण कार्य पुर्ण व प्रगतिरत है । कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय ने आगामी विधानसभा चुनावों में विधायक महिया का मजबूती से साथ देकर विजयी बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान पूर्व पार्षद लक्की, रज्जाक फोरमैन, इब्राहिम चुनगर, अलिशेर चौहान, आबिद बहलिम, अकबर लुहार, नब्बू बहलिम, मनफूल चौहान, ओम प्रकाश गरिया, इकबाल राईन, फेज चुनगर, नब्बु बहलीम, जाफर तंवर चुनगर, ताहिर, जावेद, आरिफ, सहित सैंकड़ों की संख्या लए गाय के नागरिको ने विधायक दिया के











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।