श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 24 सितंबर-2023
श्रीडूंगरगढ़ उपनी गांव निवासी मुखराम पुत्र प्रभुराम जाती जाट ने नोरंगराम जाट निवासी लाछड़सर पर आरोप लगाते हुवे बताया कि आरोपी ने मुझे मेरे खेत मे ट्यूबवेल बनाने के लिए मुझे कहा कि आपको ट्यूबवेल बना दूंगा अच्छा पानी आएगा अच्छी कंपनी का पाइप डालूंगा और आपके खेत मे पानी आए तो मुझे पेसा देना है पुराने ट्यूबवेल को भी और गहरा करके तैयार कर दूंगा जो हमारा सोदा 128000 हजार मे तय हुआ ।पहले दो लाख रुपये लिया फिर कुछ दिन बाद दो लाख रुपया और लिया फिर काम भी चालू कर दिया इस तरह आरोपी ने पूरे 128000 हजार रुपये ले लिया और ट्यूबवेल बनाया वो कोई काम का नहीं है उसमे मोटर भी नहीं जाता जब प्रार्थी ने ओलमा दिया तब आरोपी ने कहा कि मुझे तो आप से पेसा हड़पना था और धोका करना था आरोपी ने पीड़ित किसान को सोशल मीडिया पर बदनाम भी किया जिससे प्रार्थी को मानहानि भी हुई। पुलिस ने नौरंग राम जाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई रवीन्द्र सिंह कर रहे है










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।