श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 23 सितंबर-2023
कॉंग्रेस कार्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम से पहले राहुल गांधी ने महारानी कॉलेज में छात्रों से मुलाकात की और वहां से स्कूटी पर सवार होकर सभा स्थल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों के बीच फैलाई जा रही नफरतों को हराने के लिए, देश के नागरिकों में आपसी प्यार, सौहार्द, भाईचारे को जिताने के लिए मजबूत नींव बनेगा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय। इस दौरान राहुल व खड़गे ने केंद्र सरकार पर खूब निशाना साधा। इस ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनने के लिए श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से यूथ कांग्रेस के पूर्व देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना के साथ सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ जयपुर के लिए रवाना हुए। आयोजन के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और गहलोत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक पहुंचा कर एक बार फिर से राजस्थान में सरकार रिपीट करने का संकल्प किया।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।