Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ पालिका ने क्रय विक्रय सहकारी समिति को सौपा पट्टा, समिति के अध्यक्ष ने जताया आभार

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 21 सितंबर-2023 

श्रीडूंगरगढ़ आज सिंधी धर्मशाला मे क्रय विक्रय सहकारी समिति की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष तुलछीराम गोदारा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गिरधारीलाल महिया व विशिष्ट अतिथि के रूप में मानमल शर्मा उपस्थित रहें। विधायक गिरधारीलाल महिया ने समिति सदस्यों को किसान हित में कार्य करने की अपील की। सभा में मुख्य व्यवस्थापक राजेश कुमार खिचड़ ने विभिन्न योजनओं की जानकारी देते हुए सभी का आभार जताया। नगरपालिका  द्वारा सीओ कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ के निकट 40×225 का पट्टा क्रय विक्रय सहकारी समिति को आवंटित किया। आज सभा में पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने पट्टा सौंपते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए पालिका सदैव तत्पर है समिति अध्यक्ष तुलछीराम गोदारा ने शर्मा का आभार जताया।इस दौरान संचालक मंडल के मोडाराम तरड, गोपालराम भादू, मांणकचंद, मालाराम सिंवर सहित अनेक समिति सदस्य उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!