Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ राजेन्द्र मेघवाल नोसरीया और उनके पिता पर धमकी देने जान से मारने के आरोप मुकदमा दर्ज ।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 20 सितंबर-2023 

श्रीडूंगरगढ़ थाने मे ब्लेकमेल और धोखाधड़ी के मुकदमे मे पहले से जमानत पर राजेंद्र मेघवाल नोसरीया और उनके पिता सरवनराम पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप मे एक और मुकदमा दर्ज। नोसरीया निवासी हुकमाराम पुत्र गोरधन बावरी ने बताया कि राजेंद्र मेघवाल और इनके पिता सरवन मेघवाल ने मुझे धमकाया की तूने सीईओ सहाब को प्रार्थना पत्र मेरे खिलाफ केसे दिया अगर तुझे जिंदा रहना है तो कोर्ट मे ब्यान हमारे पक्ष मे करने होगे नहीं तो तुझे जान से मार देगे।सरवन राम मेघवाल ने मेरा हाथ मरोड़ दिया और माँ बहिन की गंदी गंदी गाली दी। पुलिस ने बाप बेटे पर मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच एसआई रविन्द्र सिंह को सुपुर्द कर दी है

error: Content is protected !!