Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ के ग्राम मिंगसरिया-नोसरिया मे श्रीमद्भागवत कथा। आज निकली भव्य कलश यात्रा देखे फोटो सहित खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 19 सितंबर-2023 

श्रीडूंगरगढ़ के ग्राम मिंगसरिया-नोसरिया में भोलेनाथ बगीची, श्रीबालाजी धाम के पास कुंडिया पर बालाराम पुत्र मालाराम प्रजापत परिवार द्वारा संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का विशाल आयोजन आज गणेशोत्सव के पावन पर्व पर प्रारम्भ हुआ श्रीसंगीत में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का विशाल आयोजन आज शुरू हुआ आज से आज से 25 सितंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का संगीतमक वाचन हमारे क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ के सुविचार कथावाचक और धर्म प्रचारक भाई श्री संतोष सागर द्वारा किया गया  मिंगसरिया नोसरीया के ग्रामवासी इस भागवत कथा में बढ़ चढ़कर  भाग ले रहे है

भव्य कलश यात्रा से हुआ शुभारंभ

श्रीमद्भागवत कथा के संगीतमय आयोजन से पूर्व सुबह 8:15 बजे शोभायात्रा के रूप में गाजे बाजे के साथ मातृशक्ति द्वारा भव्य कलशयात्रा परिवारजनों एवं कुटुंब सहित ग्रामवासियों के साथ होगी। श्रीमद्भागवत कथा का संगीतमय वाचन क्षेत्र के सुविख्यात कथावाचक ओर धर्मप्रचारक भाईश्री संतोष सागर द्वारा किया जायेगा। ग्रामवासियों में इस विशाल धार्मिक आयोजन के लिये अपार उत्साह है और वे सभी इसे सफल बनाने में कोई कसर नही छोड़ रहे है।

error: Content is protected !!